मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में भेजी ऑक्सीजन की खेप, कहा- धैर्य एवं संयम बनाये रखें

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने ऑक्सीजन की दो खेप छिन्दवाड़ा भेजी है. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे.

kamal nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Apr 17, 2021, 7:58 AM IST

छिंदवाड़ा।जिले को महामारी से बचाने और हर एक नागरिक को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के सांसद नकुलनाथ हर संभव मदद कर रहे हैं. जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए, पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ ने इंजेक्शन और गोलियों को उपलब्ध करा रहे हैं.साथ ही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराया है. जिसकी दो खेप छिंदवाड़ा पहुंच चुकी है.

  • ऑक्सीजन की दो खेप पहुंची छिन्दवाड़ा

जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने बताया कि पिछले दिनों स्थानीय कटेक्ट्रेट कार्यालय में प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक हुई थी. जिसमें मंत्री ने यह जानकारी थी, कि छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमितों के लिये पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है. लेकिन रात होते-होते छिंदवाड़ा में ऑक्सीजन खत्म हो गई.

रायसेन बस हादसे पर सीएम कमलनाथ ने जताया दुख, घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

  • नकुलनाथ-कमलनाथ ने ऑक्सीजन भेजी छिंदवाड़ा

इस जानकारी के बाद पीड़ित मरीज़ों के परिजन जिला चिकित्सालय सहित निजी स्थानों पर ऑक्सीजन तलाशते रहे. इस भीषण समस्या की जानकारी मिलते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, विधायक सोहन वाल्मीक, कमलेश शाह, सुधीर चौधरी, विजय चौरे, नीलेश उइके और सुनील उइके ने उक्त संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ को हालातों के बारे में जानकारी ली. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, नकुलनाथ और कमलनाथ ने ऑक्सीजन की पहली खेप तत्काल छिंदवाड़ा रवाना करवाई और दूसरे दिन भी एक टनों ऑक्सिजन छिंदवाड़ा भेजी गयी.

ओक्टे ने बताया कि नकुलनाथ-कमलनाथ हर दिन हर समय छिंदवाड़ा पर अपनी नज़रें रखे हुये हैं. अपने छिंदवाड़ा के हर परिवार की सुरक्षा और कोरोना को हराने के हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं. ओक्टे ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि धैर्य एवं संयम बनाये रखें, छिंदवाड़ा को फिर से स्वस्थ बनाने के लिये उनके सभी प्रयास जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details