छिंदवाड़ा।तीन दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृह प्रदेश है. इसलिए वहां का मतदाता प्रभावित हुआ है, लेकिन गुजरात का असर मध्यप्रदेश में नहीं पड़ने वाला. कमलनाथ ने कहा कि मीडिया में बने रहने के लिए सिर्फ मंच पर नौटंकी कर रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह.
कमलनाथ का दावा- गुजरात की बात अलग है, MP में PM मोदी व अमित शाह असरहीन साबित होंगे - नौटंकी कर रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath claims) ने दावा किया है कि प्रदेश में आगामी विधासनभा चुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि गुजरात की बात अलग है, मध्यप्रदेश में पीएम मोदी व अमित शाह की दाल नहीं (PM Modi Amit Shah ineffective in MP) गलने वाली. सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि इनकी नौटंकी प्रदेश की जनता समझ चुकी है. उन्होंने सवाल उठाया कि सीएम मंच से अफसरों को सस्पेंड कर रहे लेकिन क्या कागज में भी सस्पेंड हो रहे हैं.
MP कमलनाथ बोले, हमारी सरकार आई तो पुलिस कर्मियों को मिलेगा सप्ताहिक अवकाश
सीएम शिवराज पर साधा निशाना :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार अधिकारियों को सस्पेंड करने के मामले पर कमलनाथ ने कहा है कि वे सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए नौटंकी कर रहे हैं. मंच से तो वे सस्पेंड कर रहे हैं, क्या वाकई कागजों में भी अधिकारी सस्पेंड हो रहे हैं. कमलनथ ने कहा कि अब ये नौटंकी नहीं चलने वाली. कमलनाथ ने कहा कि जल्द ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई पदों पर बदलाव होगा, जो सबके सामने होगा.