मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ कमलनाथ ने ठोकी ताल, निर्दलीय लड़ेंगे उपचुनाव

छिंदवाड़ा सीट पर इस बार लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए 29 अप्रैल को एक साथ मतदान होना है. उपचुनाव के लिये कमलनाथ छिपने ने छिंदवाड़ा सीट के लिये निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ

By

Published : Apr 10, 2019, 1:55 AM IST

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के मद्देजनर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट फिलहाल सुर्खियों में है. कमलनाथ की जगह इस बार कांग्रेस ने उनके बेटे नकुलनाथ को प्रत्याशी बनाया है. छिंदवाड़ा सीट पर इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को एक साथ मतदान होना है.ऐसे में छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिये हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सीएम कमलनाथ बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू के अलावा एक दूसरे कमलनाथ ने निर्दलीय ताल ठोक दी है. कमलनाथ छिपने के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर उनका नाम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

कमलनाथ छिपने का नामांकन फार्म

एमए तक पढ़ाई करने वाले भाजीपानी गांव के 29 वर्षीय कमलनाथ छिपने ने छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से राजनीति में एंट्री करने का मन बनाया है. बात अगर सीएम कमलनाथ और निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कमलनाथ छिपने की करें तो दोनों में काफी अंतर है.

सीएम कमलनाथ जहां दिग्गज नेताओं में शुमार हैं, वहीं कमलनाथ छिपने का कद अभी राजनीति में दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता. सीएम कमलनाथ के पास लगभग 124 करोड़ की संपत्ति है, जबकि ग्रामीण गैस एजेंसी का संचालन करने वाले कमलनाथ छिपने के पास महज दो लाख रुपये हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ की उम्र 72 साल है तो दूसरे कमलनाथ की उम्र अभी 29 साल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details