छिंदवाड़ा। जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है. गुरुवार को जिले में 63 कोरोना मरीज सामने आए हैं और 43 का कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया है. सरकारी आंकड़ों में केवल एक ही व्यक्ति की कोरोना से मौत होना बताया जा रहा है. सरकारी आंकड़े और श्मशान की हकीकत बहुत ही अलग दिखाई दे रही है.
- जिले में 463 एक्टिव केस, एक की मौत
छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार को 63 नए संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही 463 एक्टिव केस हो गए हैं. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से एक व्यक्ति की मौत कोविड से हुई ,है लेकिन शहर के श्मशान घाटों में 43 लोगों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है. जिनमें परतला के मोक्षधाम में 27, देवर्धा में 12, कब्रिस्तान में 3 और इसाई कब्रिस्तान में एक का अंतिम संस्कार किया. वहीं गुरुवार को 75 लोग की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- 371 कंटेनमेंट जोन एक्टिव
जिले भर में करीब 22 लाख की आबादी है. जिसमें सबसे ज्यादा संक्रमण सौंसर और पांढुर्णा में बताया जा रहा है. जिले में फिलहाल 371 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए है. अकेले छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के 13 वार्डों का निर्धारित क्षेत्र गुरुवार को कंटेंटमेन्ट जोन घोषित किया गया है.
आंकड़ों के उस्ताद! 21 दिन में 22 मौत, अंत्येष्टि के लिए कहां से पहुंचे 629 शव
- रोजाना 4,300 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत