छिंदवाड़ा। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने जिला अस्पताल में बने पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र से कुछ डॉक्टर नदारद मिले, जिस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई. इस दौरान उन्होंने बच्चों को रखे जाने वाले कमरों का भी निरीक्षण किया और बच्चों की मां से वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
पोषण पुनर्वास केंद्र से डॉक्टर नदारद, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने जताई नाराजगी - Inspection of Nutrition Rehabilitation Center
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में बने पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कुछ डॉक्टर नदारद रहे, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई है.
पोषण पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष राजकिशोर स्वाई ने डॉक्टरों की उपस्थिति नहीं होने पर नाराजगी जताई. एनआरसी में 20 बच्चे भर्ती हैं, उनको दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में वहां रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की. इसके साथ ही उन्होंने आंगबाड़ियों का भी निरीक्षण किया.