मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ा बिजली का पोल, विभाग ने मालिक पर ठोका 1 लाख का जुर्माना - छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा तहसील में तेज रफ्तार के चलते एक ट्रक के हाइड्रोलिक में फंसकर बिजली का पोल टूट गया. जिससे चारों तरफ करंट फैल गया. आनन-फानन में बिजली विभाग की टीम मौके पहुंची और स्थित को संभाला.

high-speed-truck-broke-the-electric-pole-in-chhindwara
तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ा बिजली का पोल

By

Published : Dec 23, 2019, 10:19 PM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा के सरकारी अस्पताल के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक के हाइड्रोलिक में तकनीकी खामी आने से उसका पल्ला अचानक खुल गया. जिसमें फंसकर बिजली का एक पोल टूट गया. टूटे बिजली के तारों की वजह से चारों तरफ करंट फैल गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची.

तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ा बिजली का पोल

घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बिजली सप्लाई बंद कराई गई. इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारी विपिन सिंह ने ट्रक मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.साथ ही ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.वहीं घटना पर ट्रक ड्राइवर का कहना है कि उसे जानकारी नहीं है कि कैसे हाइड्रोलिक का पल्ला खुल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details