मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन को बिना बताए नागपुर से मां का शव लाकर की अंत्येष्टि, अब 50 लोग हुए होम क्वॉरेंटाइन - बेरडी गांव में सरपंच

छिंदवाड़ा के सौसर क्षेत्र के बेरडी गांव में सरपंच द्वारा मां का शव नागपुर से बेरडी लाकर अंत्येष्टि करना अब गांव वालों को महंगा पड़ रहा है. बिना प्रशासन को जानकारी दिए नागपुर से शव लाकर अंत्येष्टि करने के कारण सरपंच समेत अंत्येष्टि में शामिल 50 से अधिक लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

Funeral by bringing the dead body from Nagpur in Chhindwara
बेरडी गांव में सरपंच की लापरवाही के चलते 50 से अधिक लोग हुए होम क्वॉरेंटाइन

By

Published : May 7, 2020, 4:46 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना के इस आपातकाल में महाराष्ट्र के नागपुर में आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, वहीं नागपुर की सीमा से लगे होने के कारण सौसर क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है. सौसर के कई लोगों के रिश्तेदार भी महाराष्ट्र में हैं.

बेरडी गांव में सरपंच की लापरवाही के चलते 50 से अधिक लोग हुए होम क्वॉरेंटाइन

प्रशासन द्वारा बताया गया कि बेरडी गांव में सरपंच दिलीप गुर्वे की मां का निधन भी नागपुर में हुआ. इसके बाद सरपंच अपनी मां का शव अपने गांव लाया और वहां बिना प्रशासन को जानकारी दिए अंतिम संस्कार कर दिया. साथ ही उस अंत्योष्टि में महाराष्ट्र से कुछ लोग भी शामिल हुए.

जिन्होंने भी कोई परमिशन नहीं ली, इस बात की जानकारी प्रशासन को लगी. तो प्रशासन बेरडी गांव पहुंचा और सरपंच को फटकार लगाई. फिलहाल सरपंच से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पूरे मोहल्ले को फिलहाल नजरबंद किया गया है.

अंत्येष्टि में गए लोगों की जानकारी प्रशासन द्वारा जुटाई जा रही है, साथ ही सरपंच के परिवार और अंत्येष्टि में शामिल लोगों को 14 दिन प्रशासन द्वारा होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details