मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा नगर निगम में मिले चार कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय में पसरा सन्नाटा - चार अधिकारी कोरोना संक्रमित

नगर निगम कार्यालय में चार अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें कमिश्नर, सहायक आयुक्त और कार्यपालन यंत्री की स्तर के अधिकारी शामिल हैं.

Officer Corona Positive in Municipality
नगर निगम में अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 18, 2020, 2:11 PM IST

छिंदवाड़ा। नगर निगम में चार अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. नगर निगम कार्यालय में लगभग एक हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं. लिहाजा चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहा कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

हालात ये है कि नगर निगम मे आज महज चार कर्मचारी ही कार्यालय पहुंचे, अधिकतर कर्मचारी या अधिकारी तो क्वारंटाइन है या उन लोगों ने अवकाश ले लिया है, नगर निगम में स्थाई संविदा और अस्थाई कर्मचारियों की कुल संख्या लगभग एक हजार से ज्यादा है. शहर के छोटे - बड़े कई काम नगर निगम से ही संचालित होते हैं, इनमें जलापूर्ति,सड़क निर्माण, स्वच्छता, साफ-सफाई, सीवरेज लाइन जैसे कार्य शामिल है.

नगर निगम के अधिकारी ही जिला अस्पताल में कोरोना वायरस का प्रबंध संभाल रहे थे. ऐसे में अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों में भी काफी चिंता की स्थिति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details