छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा वन परीक्षेत्र के तहत सरियापानी गांव से सटे जगलों में कुछ लोग सागौन के पेड़ों की कटाई कर रहे थे. जिन्हें रात में गश्त कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ लिया. पकड़े गए तीन आरोपियों के पास से लाखों रुपए की कीमत की सागौन की लकड़ी जब्त की गयी.
छिंदवाड़ाः जंगल में लकड़ी काट रहे तीन तस्कर गिरफ्तार - अवैध सागौन की कटाई
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा तहसील के जंगल में वन विभाग की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सभी जंगल में लकड़ी की अवैध कटाई कर रहे थे.
वन विभाग की टीम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उपवन मंडल अधिकारी आलोक वर्मा ने टीम गठित कर रात गश्त के दौरान तीन तस्करों को आरा मशीन से सागौन की लकड़ी काटते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपियों के पास से लाखों की कीमत के 10 सागौन के लट्ठ सहित दो बाइक, लकड़ी काटने की मशीन और सब्बल जब्त किया गया है.
वही एक अन्य मामले में जंगल से सागौन से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की गयी है. पुलिस ने बताया कि मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद लकड़ी चोरी के कई और मामलों का भी खुलासा हो सकता है.