छिंदवाड़ा।सहजुयोग की जन्मदात्री निर्मला देवी के जन्मदिन के मौके पर पहुंचे विदेशी मेहमानों को जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के चलते वापस भिजवाया है. बता दें कि सहजयोग को जन्म देने वाली माताजी निर्मला देवी का जन्म स्थान छिंदवाड़ा है. उनका जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें दुनिया भर के अनुयायी आते हैं लेकिन कोरोना वायरस से सुरक्षा के चलते इस बार प्रशासन ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया. प्रशासन की सख्ती के बाद भी निर्मला देवी के जन्म स्थान पर 7 विदेशी मेहमान जिसमें से 6 रसिया से और एक जर्मनी से यहां पहुंचे थे.
कोरोना वायरस: विदेश से आए अनुयायियों को जिला प्रशासन ने वापस भेजा
सहजयोग को जन्म देने वाली माताजी निर्मला देवी के जन्मदिन पर विदेश से आए अनुयायियों को जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के चलते वापस भेज दिया है.
विदेश से आए अनुयायियों को वापस भेजा
जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सभी विदेशी मेहमानों को वापस भेजा है, जो फिलहाल दिल्ली में अपने-अपने देशों की एंबेसी में जाएंगे. सभी विदेशी मेहमानों की डॉक्टरों ने जांच की है, जिन्हें किसी भी प्रकार का कोई इंफेक्शन नहीं है लेकिन फिर भी सुरक्षा के मद्देनजर सबको वापस भेजा गया है.
Last Updated : Mar 21, 2020, 9:33 AM IST