छिंदवाड़ा। जिले चौरई में सोसायटी में यूरिया की कमी और प्राइवेट में 500 रुपए तक में हो रही कालाबाजारी के विरोध में आज किसानों ने इफको बाजार केंद्र का घेराव किया और नारेबाजी करते हुए यूरिया मुहैया कराने की मांग की है. दरअसल किसानों ने चौरई के सिवनी रोड स्थित इफको बाजार को यूरिया का घेराव किया. विरोध करते हुए किसानों ने सिवनी रोड पर चक्काजाम कर दिया. यूरिया नहीं मिलने पर कालाबाजारी के विरोध में केंद्र के बाहर रोड पर नारे भी लगाए गए. साथ ही किसानों ने कहा कि उन्हें जल्द यूरिया नहीं मिली तो फसल बर्बाद हो जाएगी.
यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने किया इफको केंद्र का घेराव, सिवनी रोड को किया जाम - यूरिया नहीं मिलने से किसान परेशान
किसानों को यूरिया नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यूरिया नहीं मिलने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है जिसके बाद उन्होंने चौरई पर रास्ते को जाम कर दिया और केंद्र कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की. SDM ने किसानों को जल्द ही यूरिया मुहैया कराने की बात कही है.
बीज, कीटनाशक दवाई और अब यूरिया में कालाबाजारी से किसान को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वर्तमान में 266 रुपए की यूरिया 500 रुपए तक में देकर किसानों को लूटा जा रहा है. जो किसान आर्थिक रुप से समर्थ हैं वे तो बढ़ी लागत में यूरिया खरीद लेंगे, लेकिन अन्य छोटे किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
महिला और पुरुष किसान बड़ी तादात में इफको बाजार केंद्र में एकजुट होकर प्रदर्शन करने लगे, जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर किसानों को रोड से हटाया और समझाइश दी गई. पुलिस ने बाजार के इंचार्ज आशीष पाठक से बात कर किसानों को गोदाम चेक कराने के लिए ले गए, जिसमें गोदाम खाली निकला. पुलिस और केंद्र प्रभारी ने किसानों की परेशानी को देखते हुए SDM सीपी पटेल से मिले, जिसके बाद SDM ने सभी सोसायटी में खाद पहुंचाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही किसानों को खाद मुहैया हो जाएगी.