छिंदवाड़ा। शुक्रवार को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त किसानों के खातों में हस्तांतरित की. पीएम ने 9 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में किसानों को नोटिस जारी कर राशि वापस मांगी जा रही है.
कई किसानों से वापस ली सम्मान निधि
किसानों से पीएम सम्मान निधि वापस लेने की पड़ताल करने जब ईटीवी भारत, मोहखेड़ विकासखंड के जूनापानी गांव पहुंचा, तो वहा किसान कन्हैया चौधरी ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी केकई चौधरी के खाते में किसान सम्मान निधि आई थी, क्योंकि उनकी जमीन जूनापानी हल्का में है और पत्नी की जमीन रजाड़ा हल्का में है. दोनों के खाते में सम्मान निधि आई, लेकिन आज पटवारी उन्हें सम्मान निधि वापस करने के लिए कह रहे हैं. वहीं इस मामले में प्रशासन का कहना है कि 'एक परिवार में एक ही व्यक्ति को सम्मान निधि देने का प्रावधान' है.