छिंदवाड़ा। जिले के सतपुड़ा कोविड अस्पताल के बाहर एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग पैथोलॉजी लैब द्वारा गलत रिपोर्ट दिए जाने के विरोध में धरने पर बैठा है. बुजुर्ग का आरोप है कि अस्पताल द्वारा उन्हें टेस्ट के लिए जिस पैथोलॉजी लैब में भेजा गया था, उसने उनकी गलत रिपोर्ट दी है, जिसके कारण डॉक्टरों ने उनका गलत इलाज किया है.
पैथोलॉजी रिपोर्ट में गडबड़ी को लेकर कोरोना पॉजिटिव मरीज धरने पर बैठ गया. उन्होंने मांग की है कि गलत रिपोर्ट की वजह से उनका जो इलाज हुआ उसमें अधिक पैसे लग गए हैं और अस्पताल प्रबंधन ने 5 लाख 75 हजार रुपए का बिल बनाया है. पैथोलॉजी लैब पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दूसरे पैथोलॉजी से टेस्ट करने पर रिपोर्ट कुछ और आई थी. वहीं, अस्पताल के बाहर अपनी बात रखते हुए बुजुर्ग ने काफी हंगामा किया जिसके बाद देहात थाना प्रभारी टीआई महेंद्र भगत ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. पुलिस ने फरियादी की बात सुनी और मामले की जांच करने की बात कही और कई देर तक समझा-बुझाकर बुजुर्ग को धरने से उठा दिया गया.