छिंदवाड़ा में नहीं थम रहा बारिश का दौर, जिलेभर में जमकर बरसे मेघ - rain in Chhindwara
छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को एक घंटे तक लगातार तेज बारिश ने लोगों और किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. तेज बारिश की वजह से सड़को पर विजिबिलिटी कम हो गई है जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है. वही किसानों को फसल की बर्बादी की चिंता सता रही है.
छिंदवाड़ा में भारी बारिश
छिंदवाड़ा। प्रदेशभर में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह से प्रदेश का हर जिला तर-बतर हो रहा है. छिंदवाड़ा जिले में भी मूसलाधार बारिश से छिंदवाड़ा शहर सहित पूरा जिला पानी-पानी नजर आ रहा है. बारिश इतनी तेज है कि गाड़ी चलाने वालों के 10 फिट की दूरी से अधिक कुछ नजर नहीं आ रहा है.