बड़ा तालाब फूटने से निचली बस्तियों में भरा पानी, लोग हो रहे परेशान
छिंदवाड़ा की निचली बस्तियों में पानी भरने के कारण वार्डवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. दरअसल लालबाग का बड़ा तलाब फूट गया है, जिसके कारण पानी गांव में घुस गया है.
निचली बस्तियों में भरा पानी
छिंदवाड़ा। शहर के लालबाग इलाके में बड़ा तालाब फूट जाने से पानी निचली बस्तियों में भर गया है. इसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वार्डवासियों ने बताया कि अधिकतर उन्हें ऐसी स्थितियों से गुजरना पड़ता है, क्योंकि जब भी बड़े तालाब का पानी ओवरफ्लो होता है, तो पानी उनके घरों में भर जाता है. इसकी शिकायत उन्होंने कई बार नगर निगम से की, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता है.