मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: डॉक्टर सुवर्णा सूर्यवंशी को मिला प्रशंसा पत्र, लोगों ने दी बधाई - Dr Suvarna Suryavanshi

छिंदवाड़ा जिले में कोरोना महामारी के चलते दिन रात लोगों की सेवा में लगीं डॉक्टर सुवर्णा सूर्यवंशी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया. पढ़िए पूरी खबर...

chhindwara
डॉक्टर सुवर्णा सूर्यवंशी सिंगोड़ी को मिला प्रशंसा पत्र

By

Published : Jun 15, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 8:11 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लोगों की सेवा कर रहीं अमरवाड़ा के सिंगोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुवर्णा सूर्यवंशी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. सुवर्णा जब से सिंगोड़ी के सरकारी अस्पताल में आई हैं, तभी से यहां ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना या परेशान नहीं होना पड़ रहा है. एक महिला डॉक्टर होने के नाते सुवर्णा ने ज्यादातर पूरा समय मरीजों की सेवा करने में लगाया है. ताकि कोई भी व्यक्ति परेशान न हो. कोरोना संकट में लॉकडाउन लगने से लेकर अभी तक पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ दिन-रात एक कर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं.

सिंगोड़ी क्वारेंटाइन सेंटर जिला मुख्यालय के काफी नजदीक है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को रखा गया था, जिनकी देख-रेख सहित सभी जिम्मेदारियां सुवर्णा पर थीं. इस दौरान उन्होंने एक कोरोना योद्धा के रूप में पूरी तरह काम किया. लोगों ने सुवर्णा के जज्बे को सलाम किया है. इनकी कार्यकुशलता, ईमानदारी, निष्ठा और लगातार किए जा रहे विभिन्न कार्यों को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के हाथों प्रदेश के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.

एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सह आयुर्वेद औषधालय सिंगोड़ी को प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण फैज अहमद किदवई ने प्रशंसा पत्र दिया. जिससे सभी क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है. प्रशंसा पत्र कलेक्टर ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर उईके, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर किशोर गाडबैल की विशेष उपस्थिति में सिंगोड़ी प्रभारी सुवर्णा सूर्यवंशी को दिया और शुभकामनाएं भी दीं.


डॉक्टर सुवर्णा सूर्यवंशी ने बताया कि इस प्रशंसा की हकदार पूरा स्टाफ है, जिसमें अन्य सभी डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर, सफाई कर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ आदि सभी की मेहनत सम्मलित है. हमारे वरिष्ठ अधिकारियों का सतत् हमें मार्गदर्शन मिलता रहा और मेरे पति व परिवार का भी पूर्ण सहयोग मिला. डॉक्टर सूर्यवंशी ने प्रदेश के प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण फैज अहमद किदवई, जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर उईके, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर किशोर गाडबैल, बीएमओ अमरवाड़ा डॉक्टर अर्चना कैथवास सहित अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details