छिंदवाड़ा। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लोगों की सेवा कर रहीं अमरवाड़ा के सिंगोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुवर्णा सूर्यवंशी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. सुवर्णा जब से सिंगोड़ी के सरकारी अस्पताल में आई हैं, तभी से यहां ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना या परेशान नहीं होना पड़ रहा है. एक महिला डॉक्टर होने के नाते सुवर्णा ने ज्यादातर पूरा समय मरीजों की सेवा करने में लगाया है. ताकि कोई भी व्यक्ति परेशान न हो. कोरोना संकट में लॉकडाउन लगने से लेकर अभी तक पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ दिन-रात एक कर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं.
सिंगोड़ी क्वारेंटाइन सेंटर जिला मुख्यालय के काफी नजदीक है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को रखा गया था, जिनकी देख-रेख सहित सभी जिम्मेदारियां सुवर्णा पर थीं. इस दौरान उन्होंने एक कोरोना योद्धा के रूप में पूरी तरह काम किया. लोगों ने सुवर्णा के जज्बे को सलाम किया है. इनकी कार्यकुशलता, ईमानदारी, निष्ठा और लगातार किए जा रहे विभिन्न कार्यों को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के हाथों प्रदेश के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.