मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देह दान से मिलता है मरने के बाद भी सम्मान, जानें कितना काम आता है मृत शरीर

छिंदवाड़ा मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंसेज के डीन डॉ. गिरीश बी. रामटेके ने बताया कि किस तरह देह दान के बाद शरीर को उपयोग में लाया जाता है.

छिन्दवाड़ा मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंसेज

By

Published : Aug 14, 2019, 12:09 AM IST

छिंदवाड़ा। कुछ लोग जीते जी तो बहुत अच्छा काम करते हैं, लेकिन मरने के बाद भी समाज के काम आते हैं. ऐसे लोगों में जो अपनी मौत के बाद अपने अंग दान कर देते हैं या फिर कॉलेजों में अपनी देह दान कर मेडिकल स्टडी कर रहे बच्चों के काम आते हैं. यहां हम बताने वाले हैं कि दान किया हुई देह मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए कितनी मददगार होती है. छिंदवाड़ा मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंसेज के डीन डॉ गिरीश बी. रामटेके ने बताया कि किस तरह देह दान के बाद शरीर को उपयोग में लाया जाता है या कोई देहदान करना चाहता हैं तो उन्हें किन प्रक्रिया का पालन करना होता है.

किस तरह देह दान के बाद शरीर को उपयोग में लाया जाता है
मौत के 6 घंटे के भीतर दें जानकारी तो बेहतर
डॉ. गिरीश बी.रामटेके ने बताया कि अगर कोई मौत के बाद देहदान करना चाहता है तो परिजन को 6 घंटे के भीतर संबंधित मेडिकल कॉलेज को इसकी जानकारी देनी चाहिए क्योंकि, इसके बाद बॉडी डिकम्पोज होने लगती है या फिर डीप फ्रीजर के माध्यम से हम 48 घंटों के भीतर देहदान कर सकते हैं.
2 साल से 5 साल तक काम आता है शरीर
सिर्फ जिंदा रहते ही आपका शरीर लोगों के काम नहीं आता है बल्कि मौत के बाद भी आप देह दान कर कई लोगों के काम आते हैं. छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन बताते हैं कि एक शरीर पर बच्चे 2 साल से 5 साल तक प्रैक्टिकल कर सकते हैं इसके लिए वे शरीर की हर हिस्से को बारीकी से जान सकते हैं.
स्टूडेंट करें सम्मान
डॉ. रामटेके बताते हैं कि शरीर का दान सबसे बड़ा पुण्य है जब भी कोई मेडिकल स्टूडेंट किसी के शरीर पर रिसर्च करे तो उसको जीवित व्यक्ति से ज्यादा इज्जत के साथ पेश आए, क्योंकि ऐसा लगना चाहिए कोई हमारे सामने लेटा है और हम उनसे कुछ सीख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details