देह दान से मिलता है मरने के बाद भी सम्मान, जानें कितना काम आता है मृत शरीर
छिंदवाड़ा मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंसेज के डीन डॉ. गिरीश बी. रामटेके ने बताया कि किस तरह देह दान के बाद शरीर को उपयोग में लाया जाता है.
छिंदवाड़ा। कुछ लोग जीते जी तो बहुत अच्छा काम करते हैं, लेकिन मरने के बाद भी समाज के काम आते हैं. ऐसे लोगों में जो अपनी मौत के बाद अपने अंग दान कर देते हैं या फिर कॉलेजों में अपनी देह दान कर मेडिकल स्टडी कर रहे बच्चों के काम आते हैं. यहां हम बताने वाले हैं कि दान किया हुई देह मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए कितनी मददगार होती है. छिंदवाड़ा मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंसेज के डीन डॉ गिरीश बी. रामटेके ने बताया कि किस तरह देह दान के बाद शरीर को उपयोग में लाया जाता है या कोई देहदान करना चाहता हैं तो उन्हें किन प्रक्रिया का पालन करना होता है.