छिंदवाड़ा। दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में उन दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिन्हें ट्राई साइकिल, स्टिक और उनकी दिवंगता के अनुसार उनके लिए उपयोगी वस्तुओं को आगामी समय में दी जाएगी.
दिव्यांग शिविर का किया गया आयोजन, साथ ही हुआ रजिस्ट्रेशन - छिंदवाड़ा न्यूज
छिंदवाड़ा में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया.
छिंदवाड़ा में कलेक्ट्रेट के सामने परिसर में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में दिव्यांगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर रजिस्ट्रेशन कराया. जिससे उन्हें आगामी समय में होने वाले कार्यक्रम में उनकी दिव्यांगता के अनुसार उपयोगी सामान दिया जाएगा.
नगरपालिका और जनपद पंचायत द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए दिव्यांग लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना पंजीयन कराया. जिन दिव्यांगों के आधार कार्ड नहीं थे, उन लोगों के आधार कार्ड भी बनाए गए.