छिंदवाड़ा।कोरोना वायरस की दहशत और लॉकडाउन की बढ़ती मियाद का असर अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ने पड़ने लगा है. 23 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा पर जम्मू एंड कश्मीर सरकार ने रोक लगा दी है, जिसके चलते पांढुर्णा के 48 श्रद्धालुओं में मायूसी छाई है, जो अमरनाथ यात्रा के लिए 24 जून को पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाले थे, जो यात्रा के रद्द होने से मायूस हैं. हालांकि, इन सभी यात्रियों ने ट्रेन का रिजर्वेशन भी कराया था, जो अब कैंसिल हो चुका है.
1 अप्रैल से शुरू होने वाला था यात्रा का रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए एक अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होना था, जिसके चलते महाराष्ट्र के नागपुर के जम्मू कश्मीर बैंक में पांढुर्णा के 48 श्रद्धालुओं का यात्रा परमिट फार्म का रजिस्ट्रेशन करना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते रजिस्ट्रेशन रोक दिया गया था, पांढुर्णा से हर साल सैकड़ों श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होते हैं.