छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा स्थित संत रविदास वार्ड की जनता इन दिनों जर्जर बिजली पोल और झूलते बिजली के तार से भयभीत हैं आलम यह हैं कि बिजली पोल जमीन की निचली सतह से पूरी तरह सड़ चुका है. जो कभी भी गिर कर मकानों और आमजन को नुकसान पहुंचा सकता है. पोल को हटाने के लिए आज वार्डवासियों ने बिजली विभाग को ज्ञापन दिया है.
जर्जर बिजली के पोल और तार को हटाने को लेकर पार्षद ने सौंपा ज्ञापन
बिजली के झूलते तार और जर्जर बिजली पोल से वार्ड की दहशत में है यदि इन दोनों समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा हो भी सकता है. जिसको लेकर वार्ड पार्षद और वार्डवासियों ने लाइन को हटाने की मांग की है.
जर्जर बिजली पोल और झूलते तार को हटाने को लेकर पार्षद ने सौंपा ज्ञापन
आपको बता दें कि इसी वार्ड में बिजली विभाग द्वारा लगाए गए बिजली पोल के झुकते तार मौत को दावत दे रहे हैं. इन बिजली के झूलते तार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, हालांकि वार्ड की जनता ने कई बार बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपकर क्षतिग्रस्त बिजली पोल को बदलने की गुहार लगाई है. लेकिन आज तक इस जर्जर बिजली पोल को बदला नहीं गया है. आज वार्ड पार्षद मदन भांगे ने सीएमओ आरके ईवनाती को ज्ञापन सौंपकर जर्जर बिजली पोल और झूलते तार हटाकर केबल डालने की मांग की है.