छिंदवाड़ा।जिले के पांढुर्णा में नीबू की खेती से किसान चिंतित हैं. कोरोना कर्फ्यू से गर्मी के दिनों में नीबू की डिमांड कम हो गई है. वही नीबू के दाम में भी भारी गिरावट आई है.
खेतों में पड़े किसानों के नीबू
जिले के पांढुर्णा को भले ही संतरांचल का दर्जा मिला है, जहां सबसे ज्यादा संतरे की पैदावार होती है. अब यहां के किसान संतरे के साथ-साथ नीबू की खेती भी कर रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू में नीबू की डिमांड काफी कम हो गई है, जिससे नींबू की बिक्री नही होने से किसानों के नींबू का खेतों में ही ढेर लगा है. वहीं कोरोना कर्फ्यू के पहरे से नीबू के दाम आधे हो चुके हैं.