मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम ने रोके भावांतर के 800 करोड़, उनके खिलाफ शिवराज को बैठना चाहिए धरने पर- कांग्रेस - अभय दुबे

मध्यप्रदेश में किसानों की कर्ज माफी करने के बाद से ही कांग्रेस सरकार सवालों के घेरे में है. भावांतर योजना पर सरकार के नजरिये पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर सफाई दी.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

By

Published : Feb 21, 2019, 8:02 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में किसानों की कर्ज माफी करने के बाद से ही कांग्रेस सरकार सवालों के घेरे में है. भावांतर योजना पर सरकार के नजरिये पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर सफाई दी. कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा है कि 22 फरवरी तक किसानों के खातों में पैसे पहुंच जाएंगे.

अभय दुबे ने कहा कि उनकी पार्टी भावांतर दे रही है और ये योजना जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावांतर खरीद के पुराने 576 करोड़ और वर्तमान के 321 करोड़ रोक लिए हैं. उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें पीएम के खिलाफ धरना पर बैठ जाना चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे

दुबे ने कहा कि जब आप बासमती चावल के लिए राजधानी में धरने पर बैठ सकते हैं तब इस बार तो पीएम ने आपका मुकदमा ही खारिज कर दिया है, लिहाजा आपको जरूर धरना प्रदर्शन करना चाहिए. प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाते हुए अभय दुबे ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों के फायदे के लिए स्थाई हल निकाल रही है. साथ ही भावांतर और मक्के की फसल पर 5 सौ रुपए फ्लैट रेट देने की बात पर उन्होंने कहा कि वो जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details