मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: कमलनाथ ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, कहा- आचार संहिता से पहले होगा किसानों का कर्ज माफ - छिंदवाड़ा

सीएम कमलनाथ ने मेडिकल कॉलेज परिसर में समस्त डॉक्टर स्टाफ से मुलाकात कर समीक्षा बैठक की, आचार संहिता लगने से पहले 25 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा और सभी किसानों के नाम और गांव के नाम प्रकाशित भी किए जाएंगे.

By

Published : Feb 10, 2019, 6:17 PM IST

छिंदवाड़ा। एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम कमलनाथ ने शासकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के डीन से मिलकर कमियों को जल्द दूर कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की. किसान कर्जमाफी को लेकर उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने के पहले लगभग 25 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.

सीएम कमलनाथ ने मेडिकल कॉलेज परिसर में समस्त डॉक्टर स्टाफ से मुलाकात कर समीक्षा बैठक की. वहीं कॉलेज के निरीक्षण के दौरान कुछ कमियों को देख सीएम ने कॉलेज डीन को फटकार लगाई साथ ही कॉलेज के नक्शे का निरीक्षण भी किया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा के लोग देश के अलग-अलग जिलों में अपना इलाज कराने के लिए जाते थे. वे चाहते हैं कि जिले के लोगों के साथ-साथ बाहरी लोग भी इलाज कराने छिंदवाड़ा आएं.

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा का नाम जाना जाए इसके लिए यहां पर अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस पर भरोसा जरूर जताएगी.

सीएम कमलनाथ ने बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के प्रशासनिक फेरबदल की बात पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था बिगड़ी हुई है, जिसे सुधारने की कोशिश की जा रही है. पता नहीं क्यों उनके पेट में दर्द हो रहा है. साथ ही किसान कर्ज माफी पर कहा कि आचार संहिता लगने से पहले 25 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा और सभी किसानों के नाम और गांव के नाम प्रकाशित भी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details