मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ एलान-ए-जंग: बच्चों ने जलाई कोरोना की होली - होली 2021

कोरोना को देखते हुए बच्चों ने प्रशासन की गाइडलाइन का ध्यान रखा. बच्चों ने ग्रुप में होली ना खेल कर घर पर ही होली का त्योहार मनाया. बच्चों ने कोरोना वायरस का होलिका दहन किया. ताकि कोरोना महामारी जल्द निजात मिल सके.

children burns holika of corona virus
बच्चों ने जलाई कोरोना की होली

By

Published : Mar 29, 2021, 4:48 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना को देखते हुए प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों ने होली का त्योहार मनाया. कोरोना की होली जलाकर मास्क पहनने का संदेश दिया. प्रशासन ने भी लॉकडाउन और त्योहार को लेकर सार्वजनिक तौर पर होली खेलने पर रोक लगाई है.

कोरोनाकाल में होली

कोरोना से पहले होली धूमधाम से मनाई जाती थी .लगभग दो सालों से होली का त्योहार बेरंग हो गया.संक्रमण के चलते लोग काफी परेशान हैं. शासन ने लोगों से भीड़ भाड़ इकट्ठा न होकर होली मनाने की अपील की.

विदिशा में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, जिले में रविवार को लॉकडाउन


होली को लेकर दी गई है गाइडलाइन

कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखकर सरकार ने सांकेतिक रूप से होली का पर्व मनाने को लेकर गाइडलाइन जारी की है.

  • 5 से अधिक लोग एक जगह का इकट्ठा नहीं हो सकते.
  • सभी लोग मास्क लगाकर ही पूजा करें.
  • सांकेतिक रूप में रंगों का पर्व मनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details