मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सर्जिकल स्ट्राइक पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उठाए सवाल, पीएम मोदी से मांगे सबूत - Prime Minister Modi

छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी से एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल किए हैं. साथ ही सीएम ने शिवराज सिंह पर भी निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत भी मांगे हैं.

raised questions on surgical strike
सर्जिकल स्ट्राइक पर कमलनाथ ने उठाए सवाल

By

Published : Feb 21, 2020, 1:33 PM IST

छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि सर्जिकल स्ट्राइक की हकीकत बताएं और सबूत दें. मीडिया में बोलने से कुछ नहीं होता. कमलनाथ ने कहा है कि वे सेना पर गर्व करते हैं और उन्हें विश्वास है, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई है, कैसे हुई है और कितने लोगों को इसमें नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को देश को देना चाहिए.

शिवराज सिंह पर पलटवार

छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम कमलनाथ ने राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर भी पलटवार किया है और झूठ की राजनीति करने का आरोप भी लगाया है. दो दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने जिला अस्पताल में हेल्थ सेंटर के उद्घाटन के बाद कहा कि जब शिवराज छिंदवाड़ा आए थे और छिंदवाड़ा के विकास काम को खुद का बता कर गए थे. ऐसे में शिवराज सिंह को हकीकत जान लेना चाहिए.

सर्जिकल स्ट्राइक पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उठाए सवाल

बीते दिनों शिवराज सिंह ने छिंदवाड़ा के माचागोरा बांध और मेडिकल कॉलेज को भाजपा की देन बताया था, जिस पर कमलनाथ ने कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हुआ करते थे उस दौर में ही माचागोरा बांध का भूमि पूजन कर दिया गया था, जिसके आज पूरे पुख्ता सबूत हैं और मेडिकल कॉलेज मनमोहन सिंह की सरकार के समय ही स्वीकृत हो गया था. इसके बाद भी शिवराज झूठा श्रेय ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details