मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त हुआ छिंदवाड़ा, लोगों ने ली राहत की सांस - Chhindwara

छिंदवाड़ा अब ऑरेंज ऑन निकलकर ग्रीन में आने वाला है. जिसके बाद लोगों की लाइफ लाइन फिर से एक बार पटरी पर लौटे सकेगी. जिसको लेकर लोगो में एक उत्साह दिखाई दे रहा है.

The people of Chhindwara breathed a sigh of relief
छिंदवाड़ा की जनता ने ली राहत की सांस

By

Published : May 19, 2020, 6:51 PM IST

Updated : May 19, 2020, 7:27 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में कोरोना कहर के बीच छिंदवाड़ा के लिए राहत भरी खबर है. कुल पांच मरीजों में चार मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. लिहाजा ऑरेंज जोन में शामिल छिंदवाड़ा अब वापस ग्रीन जोन में लौटने वाला है. जिससे यहां जनजीवन सामान्य होता नजर आ रहा है.

छिंदवाड़ा की जनता ने ली राहत की सांस

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा का जन जीवन धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगा है. इसे लेकर जिले के निवासियों में बेहद खुशी है. जिसके बाद लोगों की लाइफ लाइन फिर से एक बार पटरी पर लौटे सकेगी. जिसको लेकर लोगो में एक उत्साह दिखाई दे रहा है.

लोगों का मानना है कि छिंदवाड़ा ग्रीन जोन में शामिल होने वाला है. जिससे वे पहले की तरह अपना जीवन जी सकेंगे. राजू मस्तकार ने बताया कि जब छिंदवाड़ा में कोरोना का पहला मरीज सामने आया था, उस वक्त लोग काफी घबरा गए थे, लेकिन एक बार फिर से लोगों अपना सामान्य जीवन जी सकेंगे.

बता दें कि, छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के कुल 5 मामले आए थे. जिससे एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. जबकि चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए थे.

Last Updated : May 19, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details