मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhindwara News: उज्जवला गैस कनेक्शन के इंतजार में 16 हजार हितग्राही - उज्जवला योजना

छिंदवाड़ा जिले में 16 हजार पात्र हितग्राही उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन की राह ताक रहे हैं. सेंट्रल से पोर्टल नहीं खुलने के कारण ऑयल कंपनियों ने इन्वाइस जारी नहीं किया है. हितग्राही विभाग और एजेंसी के चक्कर काट रहे हैं.

Ujjwala scheme
छिंदवाड़ा में उज्जवला योजना के इंतजार में 16 हजार हितग्राही

By

Published : Apr 25, 2023, 10:38 PM IST

छिन्दवाड़ा। उज्जवला योजना के तहत जिले के 16 हजार पात्र हितग्राही उज्जवला गैस कनेक्शन की राह ताक रहे हैं. सेंट्रल से पोर्टल नहीं खुलने के कारण ऑयल कंपनियां इन्वाइस जारी नहीं कर रही हैं. हितग्राही गैस कनेक्शन पाने के लिए विभाग व एजेंसी के चक्कर काट रहे हैं. गौरतलब है कि जिले में करीब 16 हजार हितग्राहियों को उज्जवला के गैस कनेक्शन के लिए पात्र पाया गया था. तीनों मुख्य ऑयल कंपनियों की गैस एजेंसियों में पात्रता की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सेंट्रल से पोर्टल नहीं खुलने के कारण गैस एजेंसिया इन्वाइस जारी नहीं कर रही हैं. ऐसे में पात्र हितग्राही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व संबंधित गैस एजेंसियों के चक्कर काट रहे हैं.

कांग्रेस ने बताया बीजेपी सिर्फ नियमों में उलझा रही है:उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन के लिए 16 हजार हितग्राही छिंदवाड़ा जिले में चक्कर काट रहे हैं. इस पर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे का कहना है कि बीजेपी सिर्फ चुनाव के मद्देनजर किसी भी योजना में इतने ज्यादा नियमों में उलझा रही है कि हितग्राही परेशान हो रहा है. फिर वह चाहे लाड़ली बहना योजना हो या उज्वला योजना व्यक्ति दस्तावेजी प्रक्रिया में ही उलझ कर रह जा रहा है.

Also Read

7 माह से ज्यादा का समय बीत चुका इंतजार कर रहे हितग्राही:उज्जवला योजना के तहत आईओसी, बीपीसी और एचपीसी ऑयल कंपनियों की गैस एजेंसी में हितग्राहियों ने पांच माह से ज्यादा समय पूर्व पात्रता की प्रक्रिया पूरी कर ली है. बावजूद इसके अब तक हितग्राहियों को गैस कनेक्शन जारी नहीं किए गए हैं. प्रभारी आपूर्ति अधिकारी अंजू मरावी ने बताया कि "सेंट्रल से पोर्टल नहीं खुलने के कारण इन्वाइस जारी नहीं हो पा रही है. पोर्टल खुलने के बाद ही कनेक्शन जारी हो पाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details