छिन्दवाड़ा। उज्जवला योजना के तहत जिले के 16 हजार पात्र हितग्राही उज्जवला गैस कनेक्शन की राह ताक रहे हैं. सेंट्रल से पोर्टल नहीं खुलने के कारण ऑयल कंपनियां इन्वाइस जारी नहीं कर रही हैं. हितग्राही गैस कनेक्शन पाने के लिए विभाग व एजेंसी के चक्कर काट रहे हैं. गौरतलब है कि जिले में करीब 16 हजार हितग्राहियों को उज्जवला के गैस कनेक्शन के लिए पात्र पाया गया था. तीनों मुख्य ऑयल कंपनियों की गैस एजेंसियों में पात्रता की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सेंट्रल से पोर्टल नहीं खुलने के कारण गैस एजेंसिया इन्वाइस जारी नहीं कर रही हैं. ऐसे में पात्र हितग्राही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व संबंधित गैस एजेंसियों के चक्कर काट रहे हैं.
कांग्रेस ने बताया बीजेपी सिर्फ नियमों में उलझा रही है:उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन के लिए 16 हजार हितग्राही छिंदवाड़ा जिले में चक्कर काट रहे हैं. इस पर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे का कहना है कि बीजेपी सिर्फ चुनाव के मद्देनजर किसी भी योजना में इतने ज्यादा नियमों में उलझा रही है कि हितग्राही परेशान हो रहा है. फिर वह चाहे लाड़ली बहना योजना हो या उज्वला योजना व्यक्ति दस्तावेजी प्रक्रिया में ही उलझ कर रह जा रहा है.