छिंदवाड़ा।कोविड-19 का संक्रमण लगातार जिले में अपने पैर पसार रहा है, वहीं संक्रमण ने जिला जेल में भी काफी हाहाकार मच आई थी. वहीं पिछले साल जिला जेल में लगभग 58 कोरोना वायरस के मरीज मिले थे. जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया और जेल में आस्था जेल भी बनाया गया था.
वहीं इस साल संक्रमण अधिक तेजी से बढ़ा है, लेकिन जिला जेल में पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर संक्रमण को जेल में अधिक फैलने से कंट्रोल कर लिया गया, इस साल सिर्फ 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज होकर स्वस्थ होकर जेल से छूट चुका है और एक कैदी का इलाज जिला जेल में डॉक्टरों की सलाह और निगरानी में चल रहा है, वर्तमान समय में स्थित एक कोरोना पॉजिटिव मरीज जिला जेल के अंदर है.
7 दिनों का योगा शिविर का आयोजन
जिला जेल में 7 दिनों का योगा शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर के माध्यम से बंदियों को योगा के माध्यम से शारीरिक और मानसिक तनाव से दूर रखा जा सकता है. कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक प्राधिकरण और जिला जेल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है वहीं 70-80 बंदियों को योगा शिविर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें से लगभग 30 बंदियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे वह आगामी समय में जेल में ही योगा की ट्रेनिंग दे सकें.
इस बार बंदियों से मुलाकात बंद