छिंदवाड़ा। 10 जुलाई को पेश होने वाले मध्य प्रदेश सरकार के बजट से मुख्यमंत्री के गृह जिले के खिलाड़ियों को खासी उम्मीदें हैं. छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों को बजट से क्या उम्मीदें हैं ईटीवी भारत के जरिए बताई.
वीडियो: जानिये छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों को बजट से क्या है उम्मीद - छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों का कहना है कि खेल के लिए अच्छा मैदान हो, खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अच्छा कोच और खेल एकेडमी की स्थापना होनी चाहिए. उनकी बजट से ये उम्मीदें हैं.
छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों का कहना है कि खेल के लिए अच्छा मैदान हो, खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अच्छा कोच और खेल एकेडमी की स्थापना होनी चाहिए. खिलाड़ियों का कहना है कि जिले में अच्छी सुविधाएं होने पर वो खेल की बारीकियों को बेहतर तरीके से सीख पाएंगे.
खिलाड़ियों का कहना है कि जिले में खेल को सभी सुविधाएं होने पर वो अपना हुनर देश और प्रदेश स्तर पर दिखा सकें. छिंदवाड़ा में अभी तक कोई ऐसा बड़ा खेल मैदान नहीं है और ना ही कोई खेल एकेडमी है. जिससे जिले के बच्चे खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें.