मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhindwara Contaminated Water: जल बना जहर! दूषित पानी पीने से 20 लोग बीमार, इलाज के दौरान एक महिला की मौत - छिंदवाड़ा में दूषित पानी पीने से महिला की मौत

छिंदवाड़ा जिले के ग्राम कोसमी में दूषित पानी पीने से 20 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक महिला की मौत की खबर है.

20 people sick after drinking water in chhindwara
छिंदवाड़ा में दूषित पानी पीने से महिला की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 1:46 PM IST

BMO डॉ. करूष ठाकुर

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के कोसमी में दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त की शिकायत के बाद करीब 20 लोग बीमार हो गए. जिसमें जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 1 बुजुर्ग महिला की मौत भी हो गई. प्रशासन में गांव में सर्वे के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर इलाज की व्यवस्था की है.

एसडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जायजा:गांव में उल्टी दस्त की शिकायत के बाद एसडीएम हेमकरण धुर्वे तहसीलदार राजेश मरावी, बीएमओ डॉक्टर करूष ठाकुर सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हर घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया. चेकअप के दौरान 15 और लोगों को अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पांच लोगों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया था जिसमें एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

जांच के लिए भेजा गया पानी का सैंपल: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम ने भी गांव में जाकर निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि गांव में सप्लाई होने वाले पीने के पानी की पाइपलाइन फूट गई थी जो ड्रेनेज की लाइन से कनेक्ट हो गई थी. इसी कारण गंदा पानी पूरे गांव के घरों में सप्लाई हुआ, जिसके बाद लोगों का बीमार होना शुरू हो गया. फिलहाल पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. डॉक्टर का कहना भी है कि ''दूषित पानी पीने की वजह से उल्टी दस्त की संभावना है.''

Also Read:

विधायक सहित जनप्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल: मामले की जानकारी लगते ही अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह और भाजपा के नेता उत्तम सिंह ठाकुर सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों से चर्चा की. इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधन को उचित उपचार करने के लिए निर्देश भी दिए. विधायक ने बताया कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है और डॉक्टर से उन्होंने चर्चा की है. BMO डॉ. करूष ठाकुर ने कहा है कि ''कोसमी में उल्टी-दस्त के मरीज आ रहे हैं. अभी सभी की स्थिति सामान्य है. जिला अस्पताल में भर्ती एक 60 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है. जिला अस्पताल में इलाज की भी पर्याप्त सुविधा है.''

Last Updated : Sep 3, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details