एमपी कांग्रेस बीजेपी का एक दूसरे पर आरोप छिन्दवाड़ा। मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला है. किसी ना किसी मुद्दे पर दोनों ही राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाने से पीछे नहीं रहती हैं (mp congress bjp accuse each other). वहीं इस बार सिंचाई कॉम्पलेक्स परियोजना को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर तो कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगा रही है. छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्पलेक्स परियोजना(chhindwara irrigation project) में एक तरफ जहां भाजपा कमलनाथ पर सीएम रहते हुए 500 करोड़ रुपए हैदराबाद की कंपनी मेंटेना (Hyderabad mantena company) को एडवांस देने का आरोप लगा रही है (bjp accuse Kamal Nath pay 500 crores in advance), तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया. जिससे किसानों के साथ धोखा हुआ है.
तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने दी थी मंजूरी: छिंदवाड़ा में प्रेस वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि जब उनकी सरकार आई थी, उस दौरान छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्पलेक्स परियोजना की स्वीकृति दिलाई गई थी. इस योजना में 2 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होना था और करीब 625 गांवों को इसका लाभ मिलना था, लेकिन जैसे ही भाजपा सरकार आई उसने काम बंद करा दिया. ढाई साल से अधिक होने के बाद एक भी बांध का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.
बीजेपी बोली कमलनाथ ने ठेकेदार को कर दिया था एडवांस पेमेंट:बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा सिंचाई काम्प्लेक्स के 500 करोड़ का एडवांस पेमेंट देकर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है. यह जनता में भ्रम फैलाकर भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगा रहें. मंत्री सिलावट ने कहा कि कमलनाथ झूठे हैं और झूठ बोलकर बार-बार जनता को लूटे हैं. बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ के कार्यकाल में सरकार गिरने के तुरंत पहले इन्होंने 500 करोड़ का एडवांस पेमेंट किया. अब यह जनता में झूठ फैला रहे हैं की भाजपा सरकार में पेमेंट हुआ. छिंदवाड़ा की जनता का कोई भी व्यक्ति सूचना के अधिकार में एडवांस पेमेंट की जानकारी निकाल कर देख सकता है कि भुगतान कब हुआ है.
छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स योजना में हुआ करोड़ों का घोटालाः बीजेपी
बीजेपी के मुताबिक कांग्रेस ने की पेमेंट: बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि 25 फरवरी 2020 से लेकर 17 मार्च 2020 तक पूरा भुगतान कन्हान कॉम्प्लेक्स की कंपनी को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किया गया. इस समय प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी और यह झूठ बोल रहे हैं कि भाजपा की सरकार में पेमेंट हुआ है.
इतनी हुई पेमेंट: साहू ने बताया कि 25 फरवरी 2020 को पहला पेमेंट 24 करोड़ 56 लाख 26 हजार 379 रुपए, 25 फरवरी को ही 24 करोड़ 83 लाख 41 हजार 197 रुपये का भुगतान हुआ है. इसी तरह 26,27 और 28 फरवरी 2020 को भी पेमेंट हुआ है. उन्होंने कहा कि 5 मार्च 2020 को 24 करोड़ 82 लाख 11 हजार 923 रुपए का पेमेंट हुआ है. इसी तरह 6 और 7 मार्च को भी पेमेंट हुआ है. 17 मार्च 2020 तक पेमेंट हुए है. इस तरह लगभग 500 करोड़ के एडवांस पेमेंट हुए हैं. इस दौरान कमलनाथ की सरकार थी, जिन्होंने एडवांस पेमेंट कर करोड़ों का कमीशन खाया है. इस मामले में कमलनाथ के खिलाफ जांच चल रही है.
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट क्या बोले: इस मामले में मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में कहा है कि कमलनाथ साहब झूठ बोल रहे हैं (minister tulsi silavat target on kamal nath). जब कमलनाथ की सरकार थी, उन्होंने तो 500 करोड़ रुपए एडवांस में ठेकेदार को पेमेंट कर दिए थे (bjp accuse Kamal Nath pay 500 crores in advance). जैसे ही हमारी सरकार आई हमने भुगतान पर रोक लगा दिया. इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड कर जांच भी बैठाई है. खुद कमलनाथ पर जांच भी जारी है. जबकि कमलनाथ बोल रहे हैं कि हमने सिंचाई कांप्लेक्स का काम रुकवा दिया है.
एक साल पहले हुई थी शिकायत: बता दें इस मामले में करीब 1 साल पहले भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी. साथ ही केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी इस मामले को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने की बात कही थी. हालांकि इसके बाद शिवराज सिंह की सरकार में भी करीब ₹300000000 इसी कंपनी को एडवांस में दे दिए हैं. इस मामले को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिरकार हैदराबाद मेंटेना (Hyderabad mantena company) कंपनी पर दोनों सरकार मेहरबान क्यों है.