मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गिरिराज का तंज, बोले- राहुल ने क्यों नहीं लिया इंदिरा आवास, अब करें अप्लाई मैं दूंगा PM Awas - rahul gandhi PM Awas Yojana

छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि, अगर उनके पास कोई मकान नहीं है तो पीएम आवास योजना में प्रधानमंत्री के नाम एक आवेदन कर दें. मैं अपने विभाग से उन्हें मकान आवंटित करा दूंगा. रायपुर के सम्मेलन में राहुल गांधी ने अपने नाम पर एक भी मकान नहीं होने की बात कही थी.

Chhindwara Giriraj Singh Statement
छिंदवाड़ा गिरिराज सिंह का बयान

By

Published : Mar 4, 2023, 7:43 PM IST

छिंदवाड़ा।लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने अपनी कसाबट शुरू कर दी है. कमलनाथ के किले को ढ़हाने के लिए गिरिराज सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा कांग्रेस के गढ़ को भेदने की कोशिश में लगी है. कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए गिरिरीज सिंह छिंदवाड़ा में डेरा जमाए हुए हैं. यहां उनके द्वारा दिए जा रहे बयान तेजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि,0 आगामी विधानसभा चुनाव में 7 सीट पर भाजपा का कब्जा होगा.

राहुल गांधी पर तंज:बीते दिनों रायपुर में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा था कि, उनके नाम पर एक भी मकान नहीं है. इस पर केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी हास्यास्पद बात करते हैं. 2004 से वे लोकसभा में हैं. उनकी दादी का इंदिरा आवास योजना भी चला था. उसमें चाहते तो मकान ले सकते थे. अगर उन्होंने उस इंदिरा आवास योजना में मकान नहीं लिया तो प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कर दें. मैं अपने विभाग से उन्हें मकान आवंटित करा दूंगा.

राजनीति से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

लोकसभा में जीत का दावा:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, आने वाले चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी. छिंदवाड़ा में कमल खिलेगा. आपको बता दें छिंदवाड़ा ऐसी लोकसभा सीट है जहां BJP को चुनाव जीतने के लिए काफी जोर लगाना पड़ता है इसके बाद भी जीत नहीं होती. इसलिए इस सीट पर फोकस करते हुए अलग-अलग मंत्रियों की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details