छिंदवाड़ा। परसवाड़ा के गेहूं खरीदी केंद्र पर किसान गेहूं बेचने के लिए परेशान हो रहे हैं. किसानों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उन्हें अभी तक गेहूं बेचने के लिए जो एसएमएस आना था वह अभी तक आया ही नहीं है. वहीं कुछ किसानों का कहना है कि उनका एक एसएमएस मैसेज आया हैदूसरे मैसेज का इंतजार कर रहे हैं.
दूसरा मैसेज नहीं आने से परेशान हैं किसान, खरीदी पर लगा ब्रेक - गेहूं खरीदी केंद्र
गेहूं खरीदी केंद्र पर किसान गेहूं बेचने के लिए परेशान हो रहा है. कुछ किसानों का कहना है कि उनका एक एसएमएस मैसेज आया है दूसरे मैसेज का इंतजार कर रहे हैं.
तुलाई के लिए रखा गेंहू
किसानों के मुताबिक गेहूं खरीदी केंद्र पर 12 मई से परेशान हो रहे हैं और अपने गेहूं की देखरेख करने के लिए रात भर जागना पड़ता है. वहीं कुछ किसानों का कहना है कि उनका गेहूं सोसाइटी के बाहर रखा है और तुलाई अभी हुई नहीं है. किसान तीरथ लाल ने बताया कि वह भी सोसाइटी में गेहूं बेचने के लिए आया थे और सोसाइटी के बाहर गेहूं रख दिया लेकिन अचानक बारिश से बहुत सा गेहूं खराब हो गया है.