मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुड न्यूज: शिक्षकों की होगी नई भर्ती, शिक्षा की सुधरेगी क्वालिटी

जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्य और लिपिकों की बैठक ली और कहा कि जिन स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद खाली है, वहां पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

By

Published : Mar 25, 2019, 1:16 PM IST

शिक्षकों की नई भर्ती

छिंदवाड़ा। जिला शिक्षा अधिकारी ने महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को संकुल प्राचार्य औरलिपिकों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में खाली पड़े रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. साथ ही जिले में शिक्षा का स्तर भी सुधारा जाएगा.

शिक्षकों की नई भर्ती

बैठक में जिले के संकुल प्राचार्य और क्लर्क शामिल हुए. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिन स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद खाली है, वहां पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को भी सुधारा जाएगा.

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा के स्तर बेहतर करने के लिए भी लगातार प्रयास किए जाएंगे. सभी को अपने कंट्रोलिंग वाले स्कूलों में कितने शिक्षकों की कमी की जानकारी देनी होगी. उसी के आधार पर शिक्षकों की नई भर्ती की जाएगी. जिससे आगामी सत्र के शुरू होने पर शिक्षा व्यवस्था प्रभावित ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details