मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhindwara Crime News: ढाबे में परोसी जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने दी दबिश तो बरामद हुआ जखीरा

एमपी में 1 अप्रैल से शराब के अहाते बंद किए जाने से कोई फायदा नहीं हो रहा है. छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव के एक गांव में करीब 85,000 रुपये की अवैध शराब पुलिस ने बरामद की है. आरोपी ढाबा संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है.

Police raid liqure
छिंदवाड़ा में शराब बरामद

By

Published : Apr 12, 2023, 10:44 PM IST

छिंदवाड़ा में शराब बरामद

छिन्दवाड़ा।शिवराज सरकार ने प्रदेश में 1 अप्रैल से शराब के अहाते बंद कर दिए हैं. इसके बावजूद होटल और ढाबों में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. इसी के चलते जुन्नारदेव के एक गांव में करीब 85,000 रुपये की अवैध शराब पुलिस ने बरामद की है.

ढाबे में बिक रही थी अवैध शराब, पुलिस ने दी दबिश:छिंदी कामथ में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को एक ढाबे से 35 प्रकार की 103 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसकी बाजार कीमत करीब 85,000 रुपये बताई जा रही है. जुन्नारदेव थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि "अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में आरोपी ढाबा संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है."

अहाते बंद होने से ढाबों में बढ़ रही अवैध बिक्री:दरअसल, 1 अप्रैल से मध्यप्रदेश सरकार ने नई शराब नीति लागू की है. जिसके चलते शराब दुकान के पास अहाते बंद कर दिए गए हैं. इसकी वजह से अधिकतर ढाबों में शराब बेची और परोसी जा रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि "जहां भी ऐसी अवैध गतिविधियां पाई जाएंगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

ये खबरें भी पढ़ें..

ढाबा संचालक के पास नहीं मिले शराब के बिल: जुन्नारदेव थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि "जब मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई तो ढाबा संचालक से उसके बिल के बारे में जानकारी ली गई, लेकिन ढाबा संचालक कोई बिल या खरीदी का विवरण नहीं दे पाया. फिलहाल ढाबा संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details