छिन्दवाड़ा।शिवराज सरकार ने प्रदेश में 1 अप्रैल से शराब के अहाते बंद कर दिए हैं. इसके बावजूद होटल और ढाबों में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. इसी के चलते जुन्नारदेव के एक गांव में करीब 85,000 रुपये की अवैध शराब पुलिस ने बरामद की है.
ढाबे में बिक रही थी अवैध शराब, पुलिस ने दी दबिश:छिंदी कामथ में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को एक ढाबे से 35 प्रकार की 103 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसकी बाजार कीमत करीब 85,000 रुपये बताई जा रही है. जुन्नारदेव थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि "अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में आरोपी ढाबा संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है."