मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा का तबादला, IAS सौरभ कुमार सुमन बने नए कलेक्टर

शिवराज सरकार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा का तबादला कर उन्हें भोपाल मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया है, वहीं 2011 बैच के आईएएस अधिकारी सौरभ कुमार सुमन छिंदवाड़ा के नए कलेक्टर होंगे.

By

Published : May 2, 2020, 12:02 AM IST

Chhindwara Collector Dr. Srinivas Sharma transferred
छिंदवाड़ा कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा का तबादला

छिंदवाड़ा। शिवराज सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छिंदवाड़ा कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा को भोपाल मंत्रालय में सचिव नियुक्त करते हुए, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी सौरभ कुमार सुमन को छिंदवाड़ा का कलेक्टर नियुक्त किया है.

छिंदवाड़ा कलेक्टर नियुक्त हुए सौरभ कुमार सुमन अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, 2014 के बाद छिंदवाड़ा जिले में अब डायरेक्ट आईएएस को कलेक्टर बनाया गया है.

लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह का नहीं उतरने दिया था हेलिकॉप्टर

छिंदवाड़ा कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने 2019 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर को छिंदवाड़ा में उतरने की अनुमति नहीं दी थी.

जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने सड़क मार्ग से ही छिंदवाड़ा के उमरेठ में पहुंचकर सभा को संबोधित किया था और कलेक्टर को तत्कालीन सीएम कमलनाथ का पिट्ठू कलेक्टर कहते हुए देख लेने की धमकी भी दी थी.

छिंदवाड़ा कलेक्टर रहे डॉ श्रीनिवास शर्मा पूर्व सीएम कमलनाथ के काफी नजदीकी माने जाते हैं. जैसे ही कमलनाथ सीएम बने थे, सबसे पहले छिंदवाड़ा में उनको कमान दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details