छिंदवाड़ा। बुधवार को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने गृह जिला छिंदवाड़ा पहुंची. यहां वो 6 दिनों के प्रवास के लिए आई हुई हैं. गुरुवार को जिला पहुंचने के बाद उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की. कोरोना वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के नाम पर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं, जो देश के लिए ठीक नहीं है. ऐसे लोगों की वे निंदा करती हैं.
- कोविड वैक्सीन देश के लिए बड़ी उपलब्धि
ETV भारत से बातचीत में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि देश में उम्मीद से पहले कोविड-19 वैक्सीन आ गई है, जिससे अब हम जल्द ही इस महामारी से निजात पाएंगे. कोरोना वैक्सीन आने से देश में लोगों में उम्मीद जागी है. अभी तो फिलहाल वॉलेंटियर्स को ही प्राथमिकता दी जा रही है. जल्द ही सबके लिए उपलब्ध होगी. ये पीएम मोदी के दृढ़ निश्चय का ही फल है. आने वाले समय में हम सब कोरोनो संक्रमण पर विजय पा लेंगे. हालांकि, अभी भी महामारी से निपटने के लिए हमें सावधानी बरतने की जरूरत है.
- कुछ लोग राजनीतिक हित साधने के लिए फैला रहे भ्रम
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के चलते भ्रम फैला रहे हैं. ऐसे लोगों की मैं निंदा करती हूं. वैक्सीन लाना देश के वैज्ञानिकों की उपलब्धि है. इसलिए वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं. सभी लोगों को महामारी से निपटने के लिए एकजुट होकर वैज्ञानिकों को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने इतनी जल्दी महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार कर ली, लेकिन फिर भी लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए भ्रम फैला रहे हैं.
पढ़ें-अब मयखानों पर पाबंदी की मांग, उमा के ट्वीट से बदली सियासी हवा
- 6 दिन प्रवास पर रहेंगी राज्यपाल