छिंदवाड़ा। 4 दिनों के दौरे पर अपने गृह नगर छिंदवाड़ा पहुंची छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बताया कि किस तरीके से नक्सली अब मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं.
ईटीवी भारत से अनुसुइया उइके की बातचीत छिंदवाड़ा के सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने पर चर्चा करते हुए राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बताया कि सरकार की नीतियों के चलते अब नक्सली काम छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. जिसका नतीजा है कि बड़े-बड़े इनामी नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं.
छग सरकार के आवास और रोजगार की घोषणा से हो रहा बदलाव
राज्यपाल आनुसुइया ऊइके ने बताया कि कई दिनों से चली आ रही नक्सली समस्या धीरे-धीरे खत्म होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जंगलों और कैंप में रह रहे नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आवास, रोजगार और उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए उपाय किए जाने के लिए कहा था. जिसके बाद सीएम ने आवास की घोषणा की है. उसके बाद से भी काफी बदलाव देखने को मिला है और वो लोग आत्मसमर्पण कर रहे हैं.
केंद्र सरकार उठा रही कारगर कदम
राज्यपाल ने बताया कि नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार भी कारगर कदम उठा रही है, जिसके लिए खुद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने और छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए हर संभव मदद करेगी. इसके लिए उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी विजय सिंह को जिम्मेदारी दी है कि वो नक्सल समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार को उपाय बताएं और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश करें.