मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के गृह जिले में प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल, SDM को सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के तमाम जिलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्लाबोल

By

Published : Sep 20, 2019, 5:43 PM IST

छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी मंडल सौंसर, मोहखेड़, पिपलानारायणवार, मोहगांव हवेली के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर किसानों की खराब हुई फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्लाबोल
इस दौरान आदिवासी नेता मोरेश्वर मर्सकोले ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों और प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है. साथ ही जनता से झूठ बोलने और उन्हों लूटने में लगी हुई है. सरकार ने अब तक किसानों का कर्जा माफ नहीं किया है. कांग्रेस नेताओं ने अब तक 15,000 अधिकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर किया है, लेकिन जनता की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है. वहीं मोहखेड़ भाजपा अध्यक्ष लखन डोंगरे ने कहा कि सौंसर में बारिश के कारण फसलें, सब्जियां और कई लोगों के मकान, दुकान तबाह हो गई, पर सरकार ओर अधिकारियों की ओर से अब तक किसी प्रकार का सर्वे और मुआवजा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वचन पत्र में जो घोषणाएं की थीं, अगर वो पूरी नहीं हुई तो भाजपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने एसडीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में कर्ज माफी और अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का सर्वे कर मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details