मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुल से नीचे नाले में गिरी बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल - youth died

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा के सुखारी कला गांव में एक बाइक पुल से नीचे नाले में गिर गई. हादसे में इसमें सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे का इलाज जारी है. बता दें कि बाइक पर 2 युवक सवार थे और बाइक बेहद तेज गति में थी. पुल व्हील गार्ड से टकराकर बाइक नाले में जा गिरी.

पुल से नीचे नाले में गिरी बाइक

By

Published : Oct 19, 2019, 10:40 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 1:43 PM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के पास सुखारी कला गांव में बीती रात देवधा काराघाट निवासी रामकुमार की बाइक पुल के व्हील गार्ड से टकराकर नाले में जा गिरी. मौके पर राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया.

पुल से नीचे नाले में गिरी बाइक

बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार थे. बाइक बेहद तेज रफ्तार में थी. बाइक पुल व्हील गार्ड से टकराकर नाले में जा गिरी. राहगीरों ने डायल 100 और एंबुलेंस को सूचना दी. बाइक और दोनों युवकों को डायल 100 और ग्रामीणों की मदद से नाले से बाहर निकाला गया. दोनों घायल युवकों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे साथी की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 19, 2019, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details