छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भीम आर्मी के लोगों ने दिहाड़ी मजदूर गरीब लोगों का बिजली बिल, पानी का बिल और मकान टैक्स माफ करने की मांग की है. जिसको लेकर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
भीम आर्मी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, गरीब लोगों की मदद की लगाई गुहार
भीम आर्मी ने दिहाड़ी मजदूर, गरीब लोगों का बिजली बिल, पानी का बिल और मकान टैक्स माफ करने की मांग की है. जिसको लेकर उन्होंने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
बता दें की कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके चलते कई लोगों के रोजगार पर संकट आ गया है कई दिहाड़ी मजदूर अब मजदूरी के लिए तरस रहे हैं और उनके घरों में खाने तक के लाले पड़ गए हैं. ऐसे में बिजली का बिल, पानी का बिल यह सब भर पाना उनके बस की बात नहीं है. इसलिए भीम आर्मी ने सरकार से गुहार लगाई कि इन सभी लोगों को सरकार आर्थिक मदद करे.
छिंदवाड़ा में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अब लोग आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. जिससे लोग बहुत परेशान हैं. दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. जिससे लोग बाहर भी नहीं निकलते तो ऐसे में उनकी जीविका पर संकट गहरा रहा है .