छिंदवाड़ा। सरकारी राशन दुकानों पर गरीबों को सड़ा हुआ गेहूं बांटा जा रहा है, जिसे इंसान तो क्या जानवर भी नहीं खा सकता है. ऐसा ही सड़ा गेहूं लेकर एक गरीब परिवार कलेक्टर के पास पहुंचा और इस मामले की शिकायत की.
चांदामेटा की रहने वाली निहारिका चौरसिया को राशन दुकान से सड़ा गेहूं दिया गया, जब इसका विरोध किया गया तो राशन दुकान संचालक ने कहा कि, 'जैसा गेहूं आ रहा है, वैसा ही गरीबों को दिया जा रहा है, आपको कोई दिक्कत है तो अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं.’