मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मलेशिया में फंसे भारतीयों का मामला, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र - क्वालालंपुर हवाई अड्डे में फसे भारतीय

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइया उइके ने छिदवाड़ा सहित देश के कई शहरों से मलेशिया में फंसे 21 भारतीयों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्री को पत्र लिखा है.

Anusuiya Uike wrote a letter to the foreign minister
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइया उइके

By

Published : Mar 18, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 8:57 PM IST

छिंदवाड़ा।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइया उइके ने छिदवाड़ा सहित देश के कई शहरों से मलेशिया में फंसे 21 भारतीयों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में अनसुइया उइके ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भारतीय नागरिकों को जल्द देश लाने का आग्रह किया है.

अनसुइया उइके का पत्र

राज्यपाल ने पत्र के माध्यम से कहा है कि उन्हें कोरोना महामारी की वजह से भोजन, पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. इन परिवारों को भारत लाने की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए. राज्यपाल ने इस संबंध में राजभवन सचिवालय को समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

मलेशिया के क्वालालंपुर हवाई अड्डे पर भारत आने वाली फ्लाइट कोरोना वायरस के खतरे के कारण निरस्त कर दी गई है. इस कारण छिंदवाड़ा के एक परिवार सहित गाजियाबाद, चंडीगढ़, राजपुरा, दिल्ली, सूरत, राजम, हरिदासपुरम, कोलकाता के 21 नागरिक हवाई अड्डे में फंसे हुए हैं.

Last Updated : Mar 18, 2020, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details