छिंदवाड़ा। जिला मुख्यालय से लगभग 62 किलोमीटर की दूरी मोहगांव हवेली में अर्धनारीश्वर का अद्भुत मंदिर स्थित है. यह मंदिर परमार वंश के समय का है. इस मंदिर में चारों दिशाओं में चार प्रवेश द्वार हैं, जो चार धाम द्वारका, रामेश्वरम धाम, जगन्नाथ धाम और बद्रीनाथ धाम का प्रतीक है.
छिंदवाड़ा में है अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग का अद्भुत मंदिर, 4 प्रवेश द्वार हैं चारों धाम का प्रतीक - छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा का अर्धनारीश्वर मंदिर कई मायनों में खास है. यहां सूर्य की प्रथम किरण सीधे ज्योतिर्लिंग पर पड़ती है. माना जाता है कि इस मंदिर के ज्योतिर्लिंग के दर्शन से 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का पुण्य लाभ मिलता है.
अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग
ज्योतिर्लिंग की अद्भुत विशेषता यह है कि यह गहरे काले रंग और गौर वर्ण दोनों तरह के पत्थर से निर्मित है, जो "शिव" और मां "पार्वती" के एक साथ विराजमान होने का प्रतीक है. यह अर्धनारीश्वर भगवान का अभीष्ट रूप है. विश्व में एकमात्र यही शिव मंदिर है, जहां सूर्य की प्रथम किरण सीधे ज्योतिर्लिंग पर पड़ती है. दावा किया जाता है कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन और प्रदक्षिणा से चारों धाम की यात्रा और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का पुण्य लाभ मिलता है.