छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के कोंडरा गांव में शुक्रवार की दोपहर किराना व्यवसायी ने अपने 407 वाहन से एक 4 वर्षीय बालक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बालक आयुष की मौत की खबर सुनते ही माता-पिता बेहोश हो गए. वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
सड़क हादसे में बुझ गया घर का 'चिराग', खबर सुनते ही माता-पिता बेहोश - आयुष की मौत
छिंदवाड़ा में एक चार पहिया वाहन के नीचे आने से चार साल के मासूम की मौत हो गई. मौत के बाद ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया और हंगामा शुरु कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. पढ़िए पूरी खबर...
जानकारी के मुताबिक कोंडरा गांव के निवासी संजू वर्मा का 4 वर्षीय बेटा आयुष घर के बाहर खेल रहा था. तभी अमरवाड़ा निवासी नितिन किराना व्यवसाई ने अपना 407 वाहन लेकर गांव के अंदर प्रवेश करते समय बालक को रौंद दिया. आयुष अपने घर का इकलौता चिराग था. उसकी तीन बड़ी बहनें थीं. जैसे ही आयुष की मौत की खबर गांव वालों को लगी तो बड़ी संख्या में गांव वाले वाहन के पास एकत्रित हो गए.
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद अमरवाड़ा निरीक्षक शशि विश्वकर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. इसके बाद ग्रामीणों को समझाइश दी गई. वहीं मृतक आयुष के शव को अमरवाड़ा हॉस्पिटल लाकर पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया. वाहन को अमरवाड़ा थाने में खड़ा कराया गया है. आगे मामले की जांच चल रही है.