छिंदवाड़ा। रामाकोना में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान विभिन्न विभागों के 752 आवेदन मिले, जिसमें 272 प्रकरणों का निराकरण तुरंत किया गया. साथ ही आश्वासन दिया कि अन्य समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जायेगा.
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 272 मामलों का मंत्री ने किया समाधान - mp news
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में छिंदवाड़ा के रामाकोना में प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने लोगों की समस्याएं सुनी और त्वरित निराकरण भी किया.
इसके पहले तंसरामाल और सिल्लेवानी ग्राम पंचायतों में जिला अधिकारियों ने शिविर कर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना था. शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा के कार्य, नामांकन, बंटवारा, फौती नामांतरण, राजस्व रिकार्ड दुरूस्त करने, शाला में प्रवेश, पानी की समस्या, टीकाकरण, आवासीय पट्टा, सड़क, बिजली, पानी आदि समस्याओं का तुरंत निराकरण किया गया.
तंसरामाल में कलेक्टर डॉक्टर शर्मा ने एक कैंसर पीड़ित को तथा सिल्लेवानी में 12 लोगों को तुरंत ही बीपीएल कार्ड प्रदान किया और अन्य समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये. क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि जनहित के मुद्दों का तुरंत समाधान किया जाये.