छिंदवाड़ा। जिले में रेल के गेज परिवर्तन की रफ्तार में तेजी आने की उम्मीद है. दरअसल शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश बजट में आमान परिवर्तन के लिए 275 करोड़ रुपए का प्रावधान जिले से गुजरने वाले सभी रेल मार्गों के लिए किया है. बजट के अभाव में अमान परिवर्तन की गति धीमी पड़ गई थी. हालांकि रेल विभाग दिसंबर के अंत तक रेल दौड़ाने की बात कर रहा था, लेकिन बजट के अभाव में इस दावे पर संदेह हो रहा था.
छिंदवाड़ा में बढ़ेगी रेल की रफ़्तार, रेल बजट में गेज परिवर्तन के लिए 275 करोड़ का प्रावधान - mp news
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश बजट में आमान परिवर्तन के लिए 275 करोड़ रुपए का प्रावधान छिंदवाड़ा जिले से गुजरने वाले सभी रेल मार्गों के लिए किया है.
275 करोड़ रुपए का हुआ प्रावधान-
जिले से गुजरने वाले रेल मार्ग के आमान परिवर्तन का काम पिछले 3 सालों से जारी है, जिसके लिए 13 सौ करोड़ रुपए की लागत संभावित है. अब तक इसके लिए लगभग 600 करोड रुपए दिए जा चुके हैं. शुक्रवार को पेश हुए बजट में छिंदवाड़ा से नागपुर मार्ग के लिए सवा सौ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. अब तक के सबसे महत्वपूर्ण रूट छिंदवाड़ा से मंडला अमान परिवर्तन के लिए 150 करोड़ रुपए की राशि का प्रस्ताव भी शुक्रवार को पेश अंतरिम बजट में किया गया है.
चुनाव के पहले मिले थे महज डेढ़ सौ करोड़-
आम चुनाव के पहले पेश किए गए अंतरिम बजट में रेल के गेज परिवर्तन के लिए महज डेढ़ सौ करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे जिसे अमान परिवर्तन के लिए नाकाफी माना जा रहा था कम बजट में रेल विभाग ने छोटे स्टेशनों का काम पूरा कर लिया था, लेकिन बड़े प्रोजेक्ट फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिए थे अब इस अंतरिम बजट के बाद माना जा रहा है कि बजट का सूखा खत्म होने के बाद काम में तेजी आएगी.