छतरपुर। नौगांव में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसे नौगांव में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पातल रेफर कर दिया गया है.
अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट छतरपुर जिले के नौगांव में शुक्रवार की शाम नालापार वार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर से पटाखे फूटने की और धुंआ निकलने से लोगों की सांस फूल गई. घर में मौजूद घायल सोनू को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए छतरपुर रेफर कर दिया.
सूचना मिलते ही एसडीएम विनय द्विवेदी, एसडीओपी कमल कुमार जैन, तहसीलदार बीपी सिंह, थाना प्रभारी केके खनेजा ने अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया, साथ ही घायल को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल छतरपुर भेजा, जिसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, जहां भारी मात्रा में बारूद, पटाखे मिले है. वहीं पास रखी गुमटी में भी भारी मात्रा में पटाखे और पटाखे बनाने वाली सामग्री मिली है.
पटाखे बनाने की सामग्री जब्त बता दें कि इसके पहले भी अवैध पटाखा व्यापारी के यहां ब्लास्ट हो चुके हैं, जिसमें कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है. करीब चार साल पहले धामाके में एक लड़की की मौत हुई थी. नगर के बीचों बीच कई सालों से अवैध पटाखे बनाने का ये धंधा जारी है, लेकिन आज तक प्रशासन ने इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की है. वहीं मौके से करीब 100 मीटर की दूरी पर एसडीओपी कार्यालय भी स्थित है, इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अवैध पटाखे फैक्ट्री का नगर के बीचों बीच होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.