मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां के लिए थर्ड जेंडर बच्चा बना मुसीबत, पति ने की दूसरी शादी, इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता - नौगांव तहसील

नौगांव तहसील के गरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की कोख से जन्मा बच्चा उसके लिए मुसीबत बन गया है, जिसके चलते उसका पति भी उसे छोड़कर भाग गया और दूसरी शादी भी कर ली. अब महिला न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है.

गरौली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला न्याय के लिए भटक रही है

By

Published : Sep 5, 2019, 5:42 PM IST

छतरपुर। नौगांव तहसील के गरौली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला न्याय के लिए भटक रही है, इस मुसीबत में उसके पति ने भी उसका साथ छोड़ दिया और दूसरी युवती से शादी कर ली. महिला की शादी के आठ साल हो चुके हैं, इस दौरान उसने तीन बच्चों को जन्म भी दिया, पर पहले बच्चे के जन्म के बाद से ही उसके बुरे दिन शुरू हो गये क्योंकि उसका पहला बच्चा थर्ड जेंडर पैदा हुआ था, जिसका बाद में ऑपरेशन के जरिए मल-मूत्र द्वार बनाया गया.

गरौली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला न्याय के लिए भटक रही है
यूं तो बच्चे के जन्म के बाद परिवार खुशियां मना रहा था, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि बच्चा थर्ड जेंडर है. उनके पैरों के तले जमीन खिसक गई, इसके बाद से महिला की प्रताड़ना भी शुरू हुई, पति आये दिन उससे मारपीट करने लगा, सालों तक ये प्रताड़ना सहन करने के बावजूद आखिरकार एक दिन उसका पति उसे छोड़कर फरार हो गया और उसने दूसरी शादी कर ली. इस बीच उसके दो और बच्चे हो गये.पति के भाग जाने के बाद महिला अपने मायके चली गई. पीड़िता आसमा (काल्पनिक नाम) बताती है कि उसके भाई मजदूरी करते हैं और बमुश्किल ही परिवार का भरण पोषण हो पाता है, बड़ा लड़का थर्ड जेंडर है, विकलांग भी है, जबकि एडीएम प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि अगर महिला उनके पास आती है तो निश्चित तौर पर उसकी यथासंभव मदद की जाएगी और उसके बच्चे का इलाज भी कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details