मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घायल को पीठ पर लादकर एसपी ऑफिस में भटकते रहे परिजन, किसी ने नहीं ली सुध

छतरपुर जिले के एसपी कार्यालय में एक घायल व्यक्ति को उसके परिजन पीठ पर लाद कर घूमते रहे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं मामला संज्ञान में आते ही एक एसआई को भेजकर रिपोर्ट दर्ज कर इलाज के लिए भेजा गया.

Wandered in SP office, no one took action
एसपी कार्यालय में भटकता रहा घायल

By

Published : Feb 11, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 8:40 PM IST

छतरपुर। एसपी कार्यालय में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक घायल व्यक्ति को एक घंटे तक इलाज के अभाव में उसके परिजन पीठ पर लादकर एसपी ऑफिस में घूमते रहे. मामला जब ईटीवी भारत के संज्ञान में आया तब पुलिस ने तुरंत पीड़ित व्यक्ति और उसके परिजनों को एक एसआई भेजकर उसका इलाज करवाया. साथ ही मामला दर्ज किया.

एसपी कार्यालय में भटकता रहा घायल

थाने में नहीं की गई रिपोर्ट दर्ज
परिजनों का कहना है कि वो सभी एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में गए हुए थे. जहां कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उनके साथ मारपीट कर दी. घटना में घायल बब्बू बंशकार ने बताया कि वो छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. घटना में उसका पैर टूट गया और गंभीर चोटें आई हैं. कार्यक्रम में घायल होने के तुरंत बाद बब्बू बंशकार अपने परिजनों को लेकर थाने पहुंचा, लेकिन वहां पर किसी ने भी उसकी ना तो रिपोर्ट दर्ज की और ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की.

डॉक्टर ने इलाज से किया इनकार
बब्बू बंशकार और उसकी पत्नी की मां ने जब इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उनका इलाज करने से इंकार कर दिया. बब्बू की पत्नी का कहना है कि डॉक्टरों ने कहा कि आपके साथ मारपीट हुई है, तो ना कोई थाने से आपके साथ आया है, ना ही आपके पास एमएलसी का कागज है और ना ही कोई रिपोर्ट है, जिसके बाद डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया.

एसपी कार्यालय में भटकता रहा घायल
बब्बू बंशकार ने कहा कि एसपी कार्यालय में इधर-उधर भटकता रहा. इस बीच उसे काफी दर्द भी सहना पड़ा. मामला जब ईटीवी भारत के संज्ञान में आया तो बिजावर थाना क्षेत्र की पुलिस ने तुरंत एक एसआई को घायल की मदद के लिए भेज दिया. जिसके बाद उन्हें एक बार फिर बिजावर ले जाया गया और मामला दर्ज करने के बाद वापस जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजने की बात कही गई. मामले में जब पुलिस के आला अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया.

Last Updated : Feb 11, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details